#4 मोहम्मद हसन बनाम द अंडरटेकर
2004 से 2005 का समय मोहम्मद हसन के किरदार के लिए महत्वपूर्ण है। इस समय में हसन एक अरब-अमेरिकन के गेटअप में आते थे जहां उनके किरदार को काफी हीट का सामना करना पड़ता था। हसन का फिउड अंडरटेकर के साथ हुआ, पर उसका अंत बेहद अजीब था क्योंकि हसन ने इसके लिए अपने मैनेजर डावीरी को शहीद होने की बात की, जो कुछ दिन पहले लंदन में हुए आतंकी हमले से मिलता-जुलता था। इसकी वजह से हसन को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद हसन ने रैसलिंग से रिटायरमेंट की बात सार्वजनिक कर दी थी।
Edited by Staff Editor