#3 स्कॉट स्टाइनर बनाम ट्रिपल एच
स्टाइनर के करियर की शुरुआत में एक बीस्ट की तरह हुई, पर ट्रिपल एच से हुए फिउड के बाद उनका करियर नीचे ही होता गया। स्कॉट ने ट्रिपल एच के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए दो बार लड़ाई की। एक बार नो वे आउट और दूसरा रॉयल रंबल। रॉयल रंबल पर तो स्टाइनर DQ से जीत गए, पर नो वे आउट पर ट्रिपल एच ने उन्हें ज़बरदस्त तरीके से पीटा था और पिनफॉल द्वारा मैच भी जीता था। उनके बीच फिउड को फैंस ने पसंद नहीं किया था। स्टाइनर ने टेस्ट और स्टेसी कैलिबर के साथ मिलकर अपने करियर को उठाने की कोशिश की, ओर उससे कोई लाभ नहीं हुआ। आखिर में उनका WWE करियर समाप्त हो गया।
Edited by Staff Editor