#2 सीएम पंक बनाम द रॉक
2013 में 434 दिनों के WWE चैंपियनशिप रेन के साथ पंक बेहद अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन रॉयल रंबल पर रॉक ने उन्हें हराकर उनके करियर को नीचे धकेल दिया। उसके बाद उन्होंने चैंपियनशिप को पाने की प्रयास में रॉक के हाथों एक और हार मिली। उसके बाद रॉ के एक एपिसोड पर रॉयल रंबल विनर जॉन सीना ने उन्हें #1 कंटेंडर मैच में फिर से हरा दिया। पंक ने कई बार WWE चैंपियनशिप को पाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 26 जनवरी 2014 को उन्होंने WWE छोड़ दिया और प्रो-रैसलिंग से संन्यास ले लिया।
Edited by Staff Editor