4- जॉन सीना WWE ट्रेनर या कोच बन सकते हैं
भारी-भारी वजन उठाना और पुश अप लगाना जॉन सीना के खून मे है और वह WWE का हिस्सा बनने से पहले एक बॉडीबिल्डर हुआ करते थे। सीना को पता है कि कैसे मसल्स बनाए जाते हैं और OVW में ट्रेनिंग के दौरान जिम कॉर्नेट ने उन्हें WWE स्टार्स को ट्रेन करने के गुर सिखाए थे।
आपको बता दें, सीना का वर्कआउट रूटिन इतना शानदार है कि अतीत में वह जब भी चोटिल होते थे तो काफी जल्दी वापसी कर लेते थे। यही कारण है कि रिटायमेंट के बाद वह परफॉर्मेंस सेंटर में दूसरे सुपरस्टार्स को ट्रेन करके उन्हें फिट बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
3- जॉन सीना एक WWE प्रोड्यूसर बन सकते हैं
WWE प्रोड्यूसर्स को कंपनी में काफी सारी जिम्मेदारियां लेनी पड़ती है। रेसलर्स के साथ काम करके उन्हें यह चीज पक्की करनी होती है कि मैच और सैगमेंट प्लान के मुताबिक हो। जॉन सीना भी एक WWE प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी काफी अच्छे से निभा सकते हैं।
जेसन जॉर्डन, टायसन किड, कर्ट एंगल जैसे सुपरस्टार्स WWE प्रोड्यूसर रह चुके हैं। सीना भी एक प्रोड्यूसर के रूप में दूसरे सुपरस्टार्स को उनके नक्शे-कदम पर चलने के लिए रास्ता दिखा सकते हैं।