2- WWE लैजेंड Raw या SmackDown में कमिश्नर बन सकते हैं
द अंडरटेकर ने WWE में लंबे करियर के दौरान अपने कैरेक्टर को बनाए रखा था, हालांकि, पिछले कुछ सालों के दौरान वह कई मौकों पर अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि द अंडरटेकर अपने असली रूप यानि मार्क कलावे के रूप में WWE के किसी ब्रांड का कमिश्नर बन सकते हैं।
आपको बता दें, द अंडरटेकर अपने करियर के दौरान लॉकर रूम लीडर हुआ करते थे और दूसरे रेसलर्स भी उनकी काफी इज्जत किया करते थे। यही कारण है कि अगर वह बैकस्टेज कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालते हैं तो उनकी मौजूदगी से बैकस्टेज सुपरस्टार्स के बीच होने वाली झड़प रूक सकती है और वह सुपरस्टार्स को नियम के दायरे में रहकर काम करना सिखा सकते हैं।
1- द अंडरटेकर WWE क्रिएटिव टीम का हिस्सा बन सकते हैं
द अंडरटेकर ने WWE में 30 सालों तक काम किया है और इस दौरान उन्हें कई बड़े रेसलर्स को डेब्यू करते और उन्हें रिटायर होते हुए देखा है। यही नहीं, 30 साल तक रिंग में कम्पीट करने की वजह से रेसलिंग की काफी समझ हो चुकी है और उनका यह अनुभव WWE के काम आ सकता है।
देखा जाए तो इस वक्त WWE क्रिएटिव टीम सुपरस्टार्स को सही तरह बुक नहीं कर पा रही है और बार-बार एक ही तरह के स्टोरीलाइंस देखने की वजह से फैंस की इस शो में रूचि कम हो रही है। अगर डैडमैन WWE क्रिएटिव टीम का हिस्सा बनते हैं तो वह WWE प्रोडक्ट में बदलाव करते हुए इसे एक बार फिर देखने लायक बना सकते हैं।