प्रोफेशनल रैसलिंग पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होती है, पूरी कोशिश की जाती है कि इसके वास्तविक होने का एहसास कराया जाये और इसीलिए इसमें रेफरी और नियम जैसी बातें जोड़ी जाती हैं। लेकिन कभी कभी ऐसे भी मौके आते हैं जब इनमें से कुछ नियम मूर्खतापूर्ण लगते हैं। अगर आप नियम बनाते हैं तो कोशिश यही रहनी चाहिए कि इन्हें सही रूप में लागू किया जाये। कुछ नियम तो ऐसे हैं जो हर मैच में नहीं लगाए जाते लेकिन कभी कभी समय के अनुसार एकाएक लगा दिए जाते हैं। आपने कई मौकों पर देखा होगा कि रेफरी रूल्स को अपनी आँखों के सामने टूटते हुए देखते हैं लेकिन वे कोई भी कदम उठाने से मना कर देते हैं। तो आइए यहां ऐसे ही 5 नियमों पर गौर करते हैं जिन्हें गंभीरता से कभी लागू नहीं किया गया।
# 5 दोनों ही रैसलरों के पैर एक साथ जमीन पर पड़े
यह वह नियम है जो ओवर द टॉप रोप बैटल रॉयल के साथ ही स्टील केज मैचों और रॉयल रंबल में देखने को मिलता है। हमने कई बार यह देखा है कि रेफरी ऐसा दिखाते हैं जैसे दोनों ही रैसलरों के पैर एक साथ ही जमीन पर पड़े हैं लेकिन यह सच नहीं होता। याद करिए जब रैसलमेनिया 33 से पहले हुए एक मैच में एजे स्टाइल्स का पैर साफ़ तौर से ल्यूक हार्पर के पैर से पहले जमीन पर लग गया था लेकिन रेफरी ने फिर भी इसे ड्रा घोषित कर दिया था। यह देखना काफी निराशाजनक लगता है कि कंपनी स्टोरीलाइन के लिए इस नियम को गंभीरता से लागू नहीं करती। # 4 पिन किए जाने के लिए कंधे मैट पर लगे होने चाहिए यह नियम कई सालों से होते आ रहे मैच के गलत परिणाम के लिए जिम्मेदार है। इसका सबसे हालिया उदाहरण जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच बैकलैश 2017 में हुआ WWE चैंपियनशिप मैच था। साफ़ तौर से दिखाई दे रहा था कि पिन होते वक़्त वाईपर का कंधा मैट से उठ गया था लेकिन फिर भी रेफरी ने थ्री काउंट कर दिया। अगर आप इस नियम का लगातार प्रयोग करना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका प्रयोग सही तरीके से हो। यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है और साधारण से साधारण मैच का परिणाम भी इससे निर्धारित किया जाता है और हम कई बार रीप्ले में रेफरी के फैसले को गलत होते हुए देखा है। # 3 रेफरी को मारने के कारण अयोग्य ठहराया जाना यह उन नियमों में से हैं जो बेहद हास्यापद लगते हैं। आप रेफरी को हिट करते हो और डिसक्वालिफाई हो जाते हो। वास्तव में हमने कई बार WWE सुपरस्टारों को जानबूझकर रेफरी को हिट करते देखा है। जब रेफरी चोट लगने के कारण बेसुध होकर गिर जाता है उसी दौरान कोई दूसरा व्यक्ति अपना काम कर जाता है। क्यों नहीं दूसरा रेफरी हमला करने वाले दोषी रैसलर को तुरंत ही डिसक्वालिफाई कर देता है। एक रैसलर रेफरी पर हमला करता है और ऐसा दिखाता है जैसे कि यह उसके विरोधी दूसरे रैसलर ने किया है। यह डिसक्वॉलिफिकेशन होने का इशारा होता है। क्यों नहीं इस रैसलर को ही डिसक्वालिफाई कर दिया जाता। # 2 टैगिंग के दौरान कोने की रस्सी पकड़ना यह नियम ज्यादा लोगों को मालूम है या नहीं लेकिन आपको दूसरे रैसलर से टैग करते समय कोने पर लटकी छोटी और सफ़ेद रस्सी को पकड़े हुए होना चाहिए। यह बड़ा अजीब नियम है क्योंकि ज्यादातर रैसलर इसका पालन नहीं करते हैं। निश्चित रूप से मैच की शुरुआत में कुछ समय तक आप रैसलरों को इसे पकड़े हुए देखते होंगे लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है रैसलर इस नियम की परवाह करना छोड़ देते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि रेफरी भी इस नियम का पालन करवाने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। # 1 रेफरी के काउंट करने का भी कोई पालन नहीं करता है आप कुछ गलत कर रहे होते हैं, रेफरी काउंट शुरू करता है और रेफरी के 5 काउंट करने से पहले आप अपना इललीगल (अवैध) मूव रोक देते हो। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो आपको डिसक्वालिफाई किया जा सकता है। क्या ऐसा वास्तव में होता है ? क्यों नहीं इस नियम को और गंभीरता से लिया जाता ? और क्यों टैग टीम मैचों में ये काउंट देर तक किये जाते हैं ? और क्यों कोने पर टर्नबकल पर पंचेस मारते समय ये काउंट 10 तक किये जाते हैं ? लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव