यह नियम कई सालों से होते आ रहे मैच के गलत परिणाम के लिए जिम्मेदार है। इसका सबसे हालिया उदाहरण जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच बैकलैश 2017 में हुआ WWE चैंपियनशिप मैच था। साफ़ तौर से दिखाई दे रहा था कि पिन होते वक़्त वाईपर का कंधा मैट से उठ गया था लेकिन फिर भी रेफरी ने थ्री काउंट कर दिया। अगर आप इस नियम का लगातार प्रयोग करना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका प्रयोग सही तरीके से हो। यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है और साधारण से साधारण मैच का परिणाम भी इससे निर्धारित किया जाता है और हम कई बार रीप्ले में रेफरी के फैसले को गलत होते हुए देखा है।
Edited by Staff Editor