प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अच्छी चीजों में एक चीज यह है कि यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। रैसलमेनिया 30 पर कोई भी सैथ रॉलिंस को मनी इन द बैंक कैश करते हुए नहीं देखना चाहता था लेकिन ऐसा हुआ। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 पर लैसनर को लेकर किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह एक बार फिर टाइटल का बचाव कर लेंगे। WWE में अफवाहों का दौर हमेशा चलता रहता है। इसके अलावा कई भरोसेमंद सूत्रों द्वारा मुकाबले का अनुमान भी लगया जाता है। हाल के दिनों में WWE में कुछ अफवाहें ऐसी चल रही है जो अगर सच हो जाती है तो यह वाकई काफी शानदार होगा। इसी कड़ी में हम उन 5 अफवाहों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो जरूर सच होनी चाहिए।
केन वैलासकेज़ को WWE के लिए साइन किया जाना चाहिए
केन वैलासकेज़ का नाम UFC फैन के लिए कोई नया नाम नहीं है। दो बार के पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन का MMA में जीत का रिकॉर्ड 14-2 रहा है। खास बात यह है वह जूनियर डॉस सैंटोस और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। वैलासकेज़ को फ्लोरिडा में NXT सुपरस्टार के साथ WWE परफॉर्मिंग सेंटर में देखा गया। ईएसपीएन के एरियल हेलवानी के अनुसार वैलासकेज़ के पास विकल्प खुले हैं लेकिन इस बारे में उनकी टीम ने उनके अनुबंध के बारे में कोई पुष्टि नहीं की।
हमारे ख्याल से अगर वैलासकेज़ WWE में आते हैं तो यह प्रो-रैसलिंग की दुनिया के लिए एक शानदार बात होगी।
शिंस्के नाकामुरा को समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप का बचाव करना चाहिए
अफवाहों के मुताबिक जैफ हार्डी समरस्लैम में मुकाबला करने के लिए फिट हैं। इसके अलावा अफवाहें यह भी चल रही हैं कि समरस्लैम पर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। हमारे ख्याल इस अफवाह को सच होना चाहिए। फैंस भी ऐसे मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले में नाकामुरा को यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करना चाहिए।
समरस्लैम पर जॉन सीना को अंडरटेकर सामना जरूर करना चाहिए
जॉन सीना WWE रिंग में आखिरी बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर दिखाई दिए थे जहां उन्होंने ट्रिपल एच को मात दी थी। इसके बाद उनके हॉलीवुड को किए वादे के कारण वह अभी तक WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं।
हालांकि givemesport.com की रिपोर्ट के मुताबकि जॉन सीना समरस्लैम पर वापसी करेंगे और अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया के रीमैच में शामिल होंगे। रैसलमेनिया पर सीना बनाम अंडरटेकर का मुकाबला कुछ अधूरा सा था ऐसे में अगर समरस्लैम पर सीना बनाम अंडरटेकर के बीच मुकाबला होता है तो यह काफी शानदार होगा।
समरस्लैम पर समोआ जो का सामना करें एजे स्टाइल्स
समोआ जो और एजे स्टाइल्स दोनों ही एक दूसरे के लिए नए नहीं हैं। TNA में कई मौको पर वह एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर चुके हैं लेकिन WWE में अभी तक उनके बीच एक बार भी मुकाबला नहीं हुआ है। WWE फैंस काफी समय से समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अफवाहें ऐसी चल रही है कि समरस्लैम पर दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले को होना चाहिए और फैंस का लंबे समय से इस मुकाबले के लिए चला आ रहा इंतजार खत्म होगा।
ऑल विमेंस पीपीवी या रॉ पर विमेंस टैग टीम टाइटल का एलान
28 जनवरी 2018 का दिन विमेंस रेव्यूलूशन के लिए एक बड़ा दिन था। इस दिन WWE में पहला विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला देखने को मिला था। इसके बाद आज होने वाली मंडे नाइट रॉ पर स्टेफनी मैकमैहन द्वारा एक बड़े एलान का इंतजार किया जा रहा है। WrestleVotes के मुताबिक आज होने वाली रॉ पर इस सितंबर में न्यूयॉर्क के लॉग आइसलैंड में ऑल विमेंस पीपीवी के आयोजन की घोषणा हो सकती है। तो वहीं TicketDrew के मुताबिक विमेंस टैग टीम टाइटल की घोषणा होने की उम्मीद है।
WWE यूनिवर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि रॉ को शुरू होने में अब 24 घंटे से कम का समय बाकी रह गया है। हम उम्मीद करते हैं कि विमेंस टैग टीम चैंपियन और एक्सक्लूसिव विमेंस पीपीवी दोनों का ऐलान हो और ये अफवाह सच हो। लेखक: अभिषेक कुंडू, अनुवादक: अंकित कुमार