प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अच्छी चीजों में एक चीज यह है कि यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। रैसलमेनिया 30 पर कोई भी सैथ रॉलिंस को मनी इन द बैंक कैश करते हुए नहीं देखना चाहता था लेकिन ऐसा हुआ। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 पर लैसनर को लेकर किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वह एक बार फिर टाइटल का बचाव कर लेंगे। WWE में अफवाहों का दौर हमेशा चलता रहता है। इसके अलावा कई भरोसेमंद सूत्रों द्वारा मुकाबले का अनुमान भी लगया जाता है। हाल के दिनों में WWE में कुछ अफवाहें ऐसी चल रही है जो अगर सच हो जाती है तो यह वाकई काफी शानदार होगा। इसी कड़ी में हम उन 5 अफवाहों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो जरूर सच होनी चाहिए। केन वैलासकेज़ को WWE के लिए साइन किया जाना चाहिए केन वैलासकेज़ का नाम UFC फैन के लिए कोई नया नाम नहीं है। दो बार के पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन का MMA में जीत का रिकॉर्ड 14-2 रहा है। खास बात यह है वह जूनियर डॉस सैंटोस और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। वैलासकेज़ को फ्लोरिडा में NXT सुपरस्टार के साथ WWE परफॉर्मिंग सेंटर में देखा गया। ईएसपीएन के एरियल हेलवानी के अनुसार वैलासकेज़ के पास विकल्प खुले हैं लेकिन इस बारे में उनकी टीम ने उनके अनुबंध के बारे में कोई पुष्टि नहीं की। Velasquez enjoyed his time there, I’m told, and is open to “options.” He is healthier than he’s been in a while. His team wouldn’t comment on his contract status though. https://t.co/FHLDUrtAlY — Ariel Helwani (@arielhelwani) July 19, 2018 हमारे ख्याल से अगर वैलासकेज़ WWE में आते हैं तो यह प्रो-रैसलिंग की दुनिया के लिए एक शानदार बात होगी।