ऑल विमेंस पीपीवी या रॉ पर विमेंस टैग टीम टाइटल का एलान
28 जनवरी 2018 का दिन विमेंस रेव्यूलूशन के लिए एक बड़ा दिन था। इस दिन WWE में पहला विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला देखने को मिला था। इसके बाद आज होने वाली मंडे नाइट रॉ पर स्टेफनी मैकमैहन द्वारा एक बड़े एलान का इंतजार किया जा रहा है। WrestleVotes के मुताबिक आज होने वाली रॉ पर इस सितंबर में न्यूयॉर्क के लॉग आइसलैंड में ऑल विमेंस पीपीवी के आयोजन की घोषणा हो सकती है। तो वहीं TicketDrew के मुताबिक विमेंस टैग टीम टाइटल की घोषणा होने की उम्मीद है।
WWE यूनिवर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि रॉ को शुरू होने में अब 24 घंटे से कम का समय बाकी रह गया है। हम उम्मीद करते हैं कि विमेंस टैग टीम चैंपियन और एक्सक्लूसिव विमेंस पीपीवी दोनों का ऐलान हो और ये अफवाह सच हो। लेखक: अभिषेक कुंडू, अनुवादक: अंकित कुमार