WWE में बैकस्टेज काम करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है इसलिए अकसर ही WWE से जुड़ी बातें ऑनलाइन लीक होती रहती है। कंपनी से जुड़ी अधिकतर अफवाहें बैकस्टेज से ही लीक होती है और रेसलिंग एक्सपर्ट इन अफवाहों को फैंस के सामने लेकर आते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने दुश्मन को तोहफा दिया हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब खुद WWE द्वारा अनजाने में कोई स्टोरीलाइन लीक हो जाती है। उदाहरण के लिए साल 2019 में रेसलमेनिया 35 से ठीक पहले एक ऐसा एड दिखाया गया था जिसके कारण एक हाई प्रोफाइल मैच का रिजल्ट लीक हो गया था।इसके अलावा भी WWE कई मौकों पर अनजाने में ही अपने महत्वपूर्ण स्टोरीलाइंस से जुड़ी जानकारी लीक कर चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सीक्रेट का जिक्र करने वाले हैं जिसे अनजाने में लीक कर दिया गया था।5- पॉल हेमन ने WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन का नोट लीक कियापॉल हेमन हैल इन ए सेल में हुए रोमन रेंस vs जे उसो के मैच के बारे में बात करने के लिए 24 अक्टूबर को टॉकिंग स्मैक शो पर मौजूद थे। इस दौरान पॉल हेमन ने उन सभी परिणामों का जिक्र किया था जो रोमन रेंस के मैच हारने के स्थिति में देखने को मिल सकते थे।ये भी पढ़ें: WWE में नवंबर महीने में 5 सरप्राइज जो देखने को मिल सकती हैइस प्रोमो के दौरान पॉल हेमन ने पेपर को जमीन पर फेंक दिया और आपको बता दें, यह कोई आम पेपर नही था बल्कि इस पेपर में विंस मैकमैहन के तरफ से एक नोट लिखा हुआ था जिसके अनुसार, हेमन को रोमन रेंस के बारे में बात करनी थी।Hmmm... Heyman was handed this note from Vince during #TalkingSmack. He played it off as if it was a note from Roman saying Roman didn't like Kayla's questions. pic.twitter.com/4UppPkueSq— PWUnlimited (@PWUnlimited) October 24, 2020हालांकि, पॉल हेमन ने इस दौरान जितने भी परिणामों का जिक्र किया उनमें से एक भी परिणाम सच साबित नहीं हुई। रोमन हैल इन ए सेल में हुए मैच में जे उसो को हराने में कामयाब रहे और इसके 5 दिन बाद जे उसो ने हील टर्न लेते हुए रोमन को अपने फैमिली के ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार कर लिया।