#3 सिन कारा का राज़
सिन कारा का WWE में करियर काफी उतार-चढाव भरा रहा है। एक चीज जो नहीं बदली हैं, वो है उनका रिंग में एंट्री करने का तरीका। सिन कारा भागते हुए आते हैं और सीधा रिंग में जंप करके पहुंच जाते हैं। बहुत सारे फैन्स को अचंभा होता है कि सिन कारा ऐसा कैसे कर लेते हैं। एक साधारण इंसान के लिए इस तरह का कुछ भी करना मुमकिन नहीं है। सिन कारा के इस तरह जंप करने के राज से पर्दा उठ गया। जब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। ये सिन कारा के लिए काफी शर्मिंदगी भरा पल था। फैन्स के बीच उनकी रेप्यूटेशन में गिरावट आई।
Edited by Staff Editor