#1 एमएसजी कर्टेन कॉल
एमएसजी कर्टेन कॉल एक ऐसा समय था, जब उसने WWE को पूरी तरह ही बदल दिया। WWE इसको बचाके रखना चाहती थी, लेकिन उस समय क्लिक के दूसरे ही आइडियाज़ थे। वो रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त थे। एमएसजी के एक लाइव शो में उनको एक दूसरे के खिलाफ लड़वाया गया। ये स्कॉट हॉल और केविन नैश का आखिरी मैच था। जिसके बाद वो WCW में चले गए थे। ट्रीपल एच, शॉन माइकल्स, नैश ने मैच के बाद एक दूसरे को गले लगाया। किसी ने इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया और ये जंगल में आग की तरह फैल गया। इस घटना के लिए ट्रीपल एच को सजा मिली। शॉन माइकल्स उस समय WWE चैंपियन हुआ करते थे। हंटर किंग ऑफ द रिंग बनने से चूक गए, जिसके बाद स्टीव ऑस्टिन को ये मौका मिला। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor