4- वर्तमान WWE टैग टीम चैंपियन कोफी किंग्सटन का सिग्नेचर मूव SOS
WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने पिछले कुछ समय में ट्रबल ऑफ पैराडाइज मूव का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया है। हालांकि, पहले वह SOS मूव का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया करते हैं लेकिन वर्तमान समय में यह उनका सिग्नेचर मूव बन चुका है।
आपको बता दें, SOS देते वक्त कोफी अपने प्रतिदंद्वी के पैरों को झटका देते हुए पलटकर पिन करने के पोजिशन में ले आया करते थे। देखा जाए तो फिनिशर के हिसाब से SOS बेहतरीन मूव था लेकिन इसके बाद कोफी ने ट्रबल ऑफ पैराडाइज को अपना फिनिशर बना लिया।
3- पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस का सिग्नेचर मूव फिनिक्स स्पैलश
फिनिक्स स्प्लैश एक ऐसा सिग्नेचर मूव है जिसका रॉलिंस अकसर इस्तेमाल नहीं किया करते थे लेकिन यह काफी शानदार मूव था। आपको बता दें, सैथ बेबीफेस के रूप में इसका अकसर इस्तेमाल किया करते थे और यह मूव नेविल के रेड ऐरो और रिकोशे के 450 से काफी मेल खाता है।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में रॉलिंस ने कर्ब स्टॉम्प का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। सैथ फिनिक्स स्पैलश से ज्यादा कर्ब स्टॉम्प को इसलिए महत्व देते हैं क्योंकि कर्ब स्टॉम्प देते वक्त चोटिल होने का खतरा न के बराबर होता है जबकि फिनिक्स स्पैलश देते वक्त उन्हें टॉप रोप से अपने प्रतिदंद्वी पर कूदना होता है।