4- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने बिग ई के ओपन चैलेंज का जवाब दिया
बिग ई ने एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में इस हफ्ते WWE SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप चैलेंज रखा और अपोलो क्रूज, सैमी जेन को छोड़कर कोई भी सुपरस्टार इस चैलेंज का जवाब दे सकता था। हालांकि, इसके बावजूद क्रूज वहां आकर बिग ई से झड़प करने लगे।
जल्द ही, शिंस्के नाकामुरा ने इस चैलेंज का जवाब दिया और इससे पहले यह मैच खत्म हो पाता, क्रूज ने हमला करते हुए मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया। ऐसा लग रहा है कि बिग ई vs अपोलो क्रूज का फ्यूड अभी समाप्त नहीं हुआ और मैच का क्लीन तरीके से अंत न होने की वजह से शिंस्के नाकामुरा भी इस फ्यूड में बने रह सकते हैं।
3- एडम पीयर्स Elimination Chamber मैच में रोमन रेंस को उनका टाइटल डिफेंड करते हुए देखना चाहते थे
इस हफ्ते WWE SmackDown की शुरुआत एडम पीयर्स और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सैगमेंट के साथ हुई। पीयर्स, ड्रू मैकइंटायर की ही तरह रोमन रेंस को भी उनका टाइटल Elimination Chamber मैच में डिफेंड करते हुए देखना चाहते थे, हालांकि, रोमन, पीयर्स का ऑर्डर मानने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद SmackDown में इस सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने आगे आकर परिस्थिति संभालते हुए साफ किया कि कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा हुआ है कि रोमन को अपना टाइटल Elimination Chamber पीपीवी में डिफेंड करना है लेकिन इसमे कही नहीं लिखा है कि उन्हें एलिमिनेशन चैंबर स्ट्रक्चर के अंदर ही अपना टाइटल डिफेंड करना है। इसके बाद हेमन ने सुझाव दिया कि रोमन Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे और यह सुझाव मान लिया गया।