WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते जॉन सीना (John Cena) ने ऑफिशियल तौर पर रोमन रेंस (Roman Reigns) को समरस्लैम (SummerSlam) में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस मैच की बातें सीना की वापसी से पहले की जा रही थी। रोमन रेंस ने लेकिन सभी को चौंका दिया और सीना की चुनौती स्वीकार नहीं की। फिन बैलर ने आकर रेंस को चैलेंज किया और रेंस ने इसे स्वीकार कर लिया।रेंस का मुकाबला अब पहले फिन बैलर के साथ होगा और इसके बाद शायद वो सीना के खिलाफ लड़ेंगे। अब WWE इस स्टोरीलाइन को कैसे बिल्ड कर रहा है ये किसी को समझ नहीं आया। SummerSlam तक क्या रेंस हमेशा सीना की चुनौती को स्वीकार नहीं करेंगे और क्या किसी अन्य को टाइटल के लिए मौका मिलेगा। ये कई सवाल अब फैंस के दिमाग में गूंज रहे हैं।कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें सीना से पहले रोमन रेंस का सामना करना चाहिए। इससे उन्हें बहुत फायदा होगा और आगे के भी कई स्टोरीलाइन बन जाएंगी। तो आइए जानते हैं उन 5 सुपस्टार्स के बारे में जिन्हें जॉन सीना से पहले रोमन रेंस से मैच लड़ना चाहिए।#किंग नाकामुरा को अपना क्राउन रोमन रेंस के टाइटल पर कैश करना चाहिएPut BOOGS & King Nakamura in the Rock & Roll Hall of Fame #SmackDown #SmackDAHN pic.twitter.com/C4Is1GMxtO— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) July 24, 2021किंग बननेे का क्या फायदा जब इसका प्रयोग अच्छे से ना हो। क्राउन को WWE यूनिवर्सल टाइटल पर कैश कर के काम अच्छा हो सकता है। नाकामुरा ने इस क्राउन के लिए बैरन कॉर्बिन के साथ फाइट की और इसे हासिल किया। अब यहां से वो रोमन रेंस के टाइटल के लिए फाइट कर सकते हैं।टैग टीम डिवीजन और मिड कार्ड में बहुत लंबे समय से नाकामुरा काम कर रहे हैं। अगर वो हाई प्रोफाइल मैच का हिस्सा बन जाएंगे तो इससे बहुत फायदा होगा। न्यू जापान प्रो रेसलिंग के टॉप सुपरस्टार नाकामुरा और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस के बीच मैच होना चाहिए। फैंस भी जरूर इस मैच को पसंद करेंगे।नाकामुरा की मेन रोस्टर में शुरूआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में उनका पुश रोक दिया गया था। सभी को पता है कि नाकामुरा के पास जबरदस्त टैलेंट हैं और WWE इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। रोमन रेंस के साथ अगर नाकामुरा का मैच होगा तो आगे के लिए उन्हें बिल्ड किया जा सकता है।