WWE फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डेनियल ब्रायन कम्पीट करते हुए नजर आए थे। इस मैच के साथ जुड़ी बड़ी शर्त की वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी और यह शो फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले जॉन सीना बन सकते हैंहालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो पूरी तरह परफेक्ट नहीं था लेकिन शो के मेन इवेंट में हुए शानदार मैच ने इस चीज की भरपाई कर दी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- रोमन रेंस की वजह से WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने SmackDown छोड़ाHERE. WE. GO.#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWEDanielBryan @HeymanHustle pic.twitter.com/CZHpNE37Eq— WWE (@WWE) May 1, 2021इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के दुश्मनी का अंत हो गया। इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान डेनियल ब्रायन का SmackDown करियर दांव पर था। आपको बता दें, खुद रोमन ने डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका दिया और उन्होंने ही इस मैच में शर्त जोड़ी थी।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से हार के बाद WWE Raw में डेनियल ब्रायन के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वीयही नहीं, इस खास मैच के लिए रोमन रेंस ने नए थीम सांग के साथ एंट्री की थी और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में रोमन की जीत होगी। हालांकि, डेनियल ब्रायन ने इस मैच के दौरान रोमन को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में रोमन ने उन्हें हरा दिया। इस हार के साथ ब्रायन के SmackDown करियर का अंत हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि ब्रायन Raw या NXT में से किस ब्रांड में जाने का फैसला करते हैं। वहीं, ब्रायन के SmackDown से बाहर होने की वजह से सिजेरो जैसे टैलेंट्स को ज्यादा मौके मिल पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।