इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, थंडरडोम में यह SmackDown का आखिरी एपिसोड था और अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो जाएगी। अगर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की बात की जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान दो NXT सुपरस्टार्स का डेब्यू और कई सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद द फीन्ड के लिए 5 जबरदस्त फ्यूड्सइसके अलावा दो सुपरस्टार्स इस हफ्ते हुए अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। साथ ही, शो के मेन इवेंट में ऐज और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और किंग नाकामुरा ने Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते SmackDown में दो Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। इनमें से एक मैच में सैथ रॉलिंस का सिजेरो से मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान सैथ ने खुले हुए टर्नबकल पर सिजेरो को धक्का दे दिया जिससे उनका सिर टर्नबकल से टकरा गया। इस वजह से सिजेरो लहूलुहान हो गए और इसका फायदा उठाकर रॉलिंस आसानी से यह मैच जीतकर अगले पीपीवी में होने जा रहे लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिनके Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने पर WWE चैंपियंस के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ जाएगावहीं, किंग नाकामुरा ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में क्वालीफाइंग मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना किया। आपको बता दें, कॉर्बिन ने मैच शुरू होने से पहले ही नाकामुरा पर हमला करके बढ़त बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, मैच शुरू होने के बाद कॉर्बिन ज्यादा देर तक नाकामुरा पर अपना दबदबा बनाए नहीं रख पाए और अंत में नाकामुरा ने कॉर्बिन को किनशासा देने के बाद उन्हें पिन करते हुए Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!