इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बेहतरीन था। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो की शुरूआत की। वहीं, इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच को हारकर अपोलो क्रूज ने अपना टाइटल गंवा दिया।साथ ही, बैरन कॉर्बिन ने बिग ई का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट चुराकर नया रोमांच ला दिया है और यह देखना रोचक होगा कि कॉर्बिन कितने वक्त इस कॉन्ट्रैक्ट को अपने पास रख पाते हैं। वहीं, यह भी देखना रोचक होगा कि बिग ई यह कॉन्ट्रैक्ट वापस हासिल करने के लिए क्या करने वाले हैं। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE के कई प्रमुख सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown में नजर नहीं आए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE लैजेंड ऐज इस हफ्ते SmackDown में मौजूद नहीं थे और ऐज की ग़ैरमौजूदगी में सैथ रॉलिंस ने उनपर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में रॉलिंस शो में मौजूद नहीं थे और लगातार दो हफ्तों से इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना ना होने की वजह से SummerSlam में होने जा रहे मैच का बिल्ड-अप उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप करने में अहम भूमिका निभाने वाले फिन बैलर भी इस हफ्ते शो के दौरान मौजूद नहीं थे। इससे पहले पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और द उसोज ने बैलर पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना भी इस हफ्ते शो में नजर नही आईं। उम्मीद है कि इन सभी सुपरस्टार्स की अगले हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिलेगी।