WrestleMania BackLash से पहले हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड समाप्त हो चुका है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ अच्छी चीजें देखने को मिली। साथ ही, WWE को SmackDown के इसी एपिसोड के दौरान नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी मिले। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के चैलेंजर सिजेरो (Cesaro) इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान अकेले ही ट्राइबल चीफ और द उसोज पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए।ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो द ग्रेट खली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैंइसके अलावा WWE ने SmackDown के इसी एपिसोड के दौरान घोषणा की कि एक बड़ा टाइटल मैच WrestleMania BackLash के बजाए अगले हफ्ते SmackDown में देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के इसी एपिसोड के साथ WrestleMania BackLash का बिल्ड अप समाप्त हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि यह पीपीवी फैंस को कितना पसंद आता है। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आई।5- WWE SmackDown में नटालिया & टमिना नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीWhat a moment! 👏👏👏👏#SmackDown #AndNEW @TaminaSnuka @NatbyNature pic.twitter.com/YhPrpRQEE0— WWE (@WWE) May 15, 2021नटालिया & टमिना काफी समय से WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर के खिलाफ फ्यूड में थी। इस फ्यूड के दौरान नटालिया & टमिना को मजूबत टीम के रूप में बुक किया गया था, हालांकि, नटालिया & टमिना, नाया जैक्स & शायना बैजलर को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रही थी लेकिन इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान चीजें बदल गई।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE WrestleMania Backlash में जरूर होनी चाहिएआपको बता दें, इस हफ्ते नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नटालिया & टमिना के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। यह काफी शानदार मैच था और आखिर में, टमिना, नाया जैक्स को स्पलैश लगाकर मैच जीतते नई चैंपियंस बनने में कामयाब रही थी। नटालिया & टमिना नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के साथ ही काफी भावुक भी हो गई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।