2- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने SmackDown में किंग कॉर्बिन का ताज पहनकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के वापसी के संकेत दिए?
इस हफ्ते SmackDown में WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने किंग कॉर्बिन का सामना किया। हालांकि, इस मैच में नाकामुरा हार गए लेकिन मैच हारने के बाद उन्होंने कॉर्बिन पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि नाकामुरा ने कॉर्बिन को धाराशाई करने के बाद उनका ताज पहन लिया।
ऐसा लग रहा है कि शिंस्के नाकामुरा ने यह ताज पहनकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के वापसी के संकेत दिए हैं। इसके अलावा संभव यह भी है कि नाकामुरा, किंग ऑफ द रिंग खिताब के लिए कॉर्बिन से फ्यूड करते हुए दिखाई दे। आपको बता दें, कॉर्बिन वर्तमान किंग ऑफ द रिंग हैं और उन्होंने यह खिताब साल 2019 में जीता था।
1- एक बार फिर सिजेरो WWE SmackDown में अकेले ही रोमन रेंस और द उसोज पर भारी पड़े
इसके हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में जिमी उसो ने WWE सुपरस्टार सिजेरो का मुकाबला किया। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स से ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, हालांकि, रोमन रेंस के दखल की वजह से मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। वहीं, रोमन ने सिजेरो पर हमला करने के बाद जिमी उसो को जाने से रोका और उनसे जवाब मांगा।
इस बीच सिजेरो को मौका मिल गया और उन्होंने जे उसो पर हमला कर दिया। इसके बाद रोमन ने जे उसो को बचाने की कोशिश की लेकिन सिजेरो ने अकेले ही जे, जिमी और रोमन पर हमला कर दिया। वहीं, अंत में सिजेरो ने रोमन के सामने ही जे उसो को दो बार न्यूट्रीलाइजर लगाकर मैच से पहले कड़ा संदेश दिया है।