इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की सबसे खास बात ऐज (Edge) की वापसी रही। हालांकि, ऐज ने केवल वापसी नहीं की बल्कि वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर बुरी तरह हमला कर दिया था। वहीं, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग करते हुए दिखाई दिए।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब समोआ जो ने WWE में खुद को ताकतवर सुपरस्टार साबित किया थाइसके अलावा इस हफ्ते के शो में हुए मैचों में कई चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के जरिए बिग ई और कार्मेला Money in the bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं और अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए भी एक बड़ा मैच बुक किया गया। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से सामने आई।5- अगले हफ्ते SmackDown के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच की घोषणा हुई View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)सैमी जेन ने हाल ही में Hell in a Cell 2021 में केविन ओवेंस को हराया था और इसके बाद केविन ने ट्वीट करके बताया था कि वह WWE से ब्रेक लेने वाले हैं। हालांकि, अगले हफ्ते SmackDown के लिए केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया जा चुका है और इस मैच का विजेता Money in the bank लैडर मैच में जगह बना लेगा।If @SamiZayn wants to qualify for #MITB, he'll need to beat @FightOwensFight in a LAST MAN STANDING MATCH next week on #SmackDown! @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/Adv8KEeWzA— WWE (@WWE) June 26, 2021ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Thunderdome के जरिए WWE में पहली बार देखने को मिली सैमी जेन को इस मैच की खबर बैकस्टेज एडम पीयर्स द्वारा मिली और सैमी जेन इस मैच के बुक होने से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते SmackDown में सैमी जेन एक बार फिर केविन ओवेंस को हरा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।