इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड रोमांच से भरा हुआ था। आपको बता दें, SmackDown के इस एपिसोड के जरिए साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी की और वापसी के बाद उन्होंने SmackDown विमेंस टाइटल हासिल करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए। वहीं, इस हफ्ते SmackDown की सबसे खास बात रोमन रेंस (Roman Reigns) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच हुई यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग रही और इस सैगमेंट के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला था।इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी। साथ ही, वर्तमान 24/7 चैंपियन रेजिनल्ड इस हफ्ते चैड गेबल के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस ने ऐज के ऊपर किया खतरनाक अटैक.@WWERollins AMBUSHED @EdgeRatedR during the commercial break! 😮#SmackDown pic.twitter.com/fFBfLPODcB— WWE (@WWE) July 31, 2021जब ऐज इस हफ्ते SmackDown में अपने सैगमेंट के लिए रिंग की तरफ बढ़ रहे थे तो सैथ रॉलिंस ने वहां आकर ऐज पर जबरदस्त हमला कर दिया था। सैथ यही नहीं रूके और उन्होंने ऐज पर हमला करने के लिए कैमरे का भी इस्तेमाल किया। इस हमले की वजह से ऐज धराशाई हो गए थे और सैथ के हमले से ऐज को बचाने के लिए वहां रेफरी और ऑफिशियल्स को आना पड़ा था।इससे पहले ऐज MITB में सैथ रॉलिंस की वजह से ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे और इस हफ्ते अपने प्रोमो के दौरान रॉलिंस ने कहा कि अगर वह यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए तो वह ऐज को भी यूनिवर्सल चैंपियन बनने नहीं देंगे।"If I can't be the Universal Champion, then neither can @EdgeRatedR."#SmackDown @WWERollins pic.twitter.com/cL7uVwWoz9— WWE (@WWE) July 31, 2021यह बात तो पक्की है कि ऐज अपने ऊपर हुए इस खतरनाक हमले का सैथ रॉलिंस से बदला लेने वाले हैं और जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam के लिए मैच बुक किया जा सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि यह नॉर्मल मैच होता है या फिर यह एक स्टिपुलेशन मैच होने वाला है।