सैमी जेन (Sami Zayn) के डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर प्रीमियर से लेकर WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में स्ट्रीट फाइट मैच तक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown में कुछ WrestleMania फ्यूड्स को रोचक मोड़ दिया गया और कुछ गलतियों को छोड़ दिया जाए तो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो काफी मनोरंजक साबित हुआ।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 37 में हर हाल में जीत मिलनी चाहिए और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाआपको बता दें, इसी एपिसोड के दौरान WrestleMania 37 के मैच कार्ड में थोड़ा बदलाव करते रहते हुए शोज ऑफ शोज में एक मैच में स्टिपुलेशन जोड़ा गया। इसके अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के दौरान काफी रोचक चीजें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- अपोलो क्रूज ने WWE SmackDown में बिग ई को WrestleMania 37 में नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच के लिए चैलेंज कियाNaija 🇳🇬 pic.twitter.com/Em4YACvT0d— Apollo (@WWEApollo) April 3, 2021अपोलो क्रूज ने हील टर्न लेने के बाद से ही अपनी नाइजीरियन विरासत को सामने लेकर आए हैं और इसी वजह से इस हफ्ते SmackDown के दौरान नाइजीरियन ड्रम फाइट नाम का मैच दर्शकों के सामने आया। आपको बता दें, क्रूज WrestleMania 37 में बिग ई के खिलाफ स्टिपुलेशन मैच लड़ना चाहते थे। क्रूज की माने तो इस मैच को उनके पूर्वजों ने बनाया था।ये भी पढ़ें: 5 सबसे बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैंवहीं, क्रूज की माने तो इस मैच के दौरान प्रतिदंद्वी एक-दूसरे को इतनी जोर से मारते हैं कि ड्रम पिटने जैसी आवाजें आती हैं और शायद यही कारण है कि मैच का नाम नाइजीरियन ड्रम फाइट रखा गया है। यह देखना रोचक होगा कि इस स्टिपुलेशन मैच में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं लेकिन ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते SmackDown में बिग ई इस मैच का चैलेंज स्वीकार कर लेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।