इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw की तरह SmackDown की शुरूआत भी जॉन सीना (John Cena) ने की। इस शो के दौरान सीना, रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते थे लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बड़ा ट्विस्ट आ चुका है। इसके अलावा इस हफ्ते एक NXT सुपरस्टार का डेब्यू होते हुए देखने को मिला।साथ ही, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एक बार फिर कार्मेला को हराने में कामयाब रहीं। इसके अलावा SmackDown में एक नई टीम तैयार होती हुई दिखाई दी और ऐज & सैथ रॉलिंस का सैगमेंट भी देखने को मिला। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते SmackDown से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना हुआ.@EdgeRatedR has heard enough!!!#SmackDown @WWERollins pic.twitter.com/uMHPd9wMzH— WWE (@WWE) July 24, 2021Money in the Bank 2021 में ऐज, सैथ रॉलिंस की वजह से यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे और इस हफ्ते SmackDown में ऐज ने इसी चीज का जिक्र किया। इसी सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस भी वहां नजर आए और उन्होंने ऐज का मजाक उड़ाया। इसके साथ ही रॉलिंस ने ऐज और जॉन सीना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन दोनों की वजह से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका नहीं मिल पाया।The Brood ✔️Ministry of Darkness ✔️"You have no idea the depths that I will sink to to get the job done." @EdgeRatedR @WWERollins #SmackDown pic.twitter.com/cCARukCRHB— WWE (@WWE) July 24, 2021इसके बाद ऐज ने रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया। हालांकि, इससे पहले ऐज, रॉलिंस को स्पीयर दे पाते, वह वहां से बच निकले। देखा जाए तो SmackDown में ऐज और रॉलिंस के फ्यूड ने गंभीर रूप ले लिया है और अभी तक ऐज, रॉलिंस पर हावी दिखाई दिए हैं। यह बात तो पक्की है कि SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होने जा रहा है लेकिन यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स अपने मैच को हाइप करने के लिए किस हद तक जाने वाले हैं।