WWE SmackDown के 5 Superstars जिन्हें ड्राफ्ट के बाद निकाला गया और 2 जिन्होंने खुद क्विट कर दिया

WWE ने पिछले साल बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था
WWE ने पिछले साल बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था

WWE में पिछले साल अक्टूबर के महीने में ड्राफ्ट का आयोजन कराया गया था। इस ड्राफ्ट में SmackDown के कई बड़े सुपरस्टार्स (Superstars) Raw में चले गए थे। वहीं, Raw के भी कई बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट के जरिए SmackDown में भेजा गया था। यही नहीं, ड्राफ्ट में कई NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, कई सुपरस्टार्स के लिए ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनना गलत फैसला साबित हुआ।

बता दें, पिछले कुछ समय में SmackDown की तरफ से कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा चुका है। यही नहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने उन्हें मिल रही खराब बुकिंग की वजह से खुद ही कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। अधिकतर फैंस सुपरस्टार्स द्वारा कंपनी छोड़े जाने से हैरान रह गए थे। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ड्राफ्ट के बाद निकाला गया और 2 जिन्होंने खुद क्विट कर दिया।

1- WWE ने हिट रो के SmackDown में डेब्यू के कुछ समय बाद ही इस फैक्शन को रिलीज कर दिया था

हिट रो फैक्शन को NXT में काफी सफलता मिली थी और यही कारण है कि इस टीम को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस टीम में टॉप डोला, बी-फैब, अशांटे एडोनिस और ईशा स्कॉट शामिल थे। ऐसा लगा था कि इन चारों सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और सबसे पहले इस टीम से बी-फैब को रिलीज कर दिया गया था।

फैंस बी-फैब के रिलीज होने से काफी नाराज थे और बाकी हिट रो मेंबर्स भी बी-फैब के रिलीज होने से खुश नहीं थे। बता दें, बी-फैब को 4 नंवबर 2021 को कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था और इसके दो हफ्ते बाद 19 नंवबर को बाकी हिट रो मेंबर्स टॉप डोला, अशांटे एडोनिस और ईशा स्कॉट को भी रिलीज कर दिया गया था। देखा जाए तो हिट रो फैक्शन को मेन रोस्टर में ज्यादा मौके दिये बिना ही रिलीज किया जाना काफी गलत फैसला था और इस वजह से फैंस ने कंपनी की आलोचना भी की थी।

1- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने खुद क्विट किया

मुस्तफा अली ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए WWE से खुद के रिलीज होने की मांग करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, लंबे समय से मुस्तफा अली को WWE टेलीविजन पर नहीं देखा गया था। ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा अली ने उनका ठीक तरह से इस्तेमाल ना किये जाने की वजह से रिलीज की मांग की थी।

अभी तक कंपनी की तरफ से अली के रिलीज की पुष्टि नहीं की गई है। यह देखना रोचक होगा कि WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद मुस्तफा अली का अगला कदम क्या होने वाला है और वो किस रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने का फैसला करते हैं। देखा जाए तो अली के लिए AEW में जाना काफी शानदार साबित हो सकता है।

2- WWE लैजेंड जैफ हार्डी को रिलीज कर दिया गया था

WWE ने जब जैफ हार्डी को SmackDown का हिस्सा बनाया था तो ऐसा लगा था कि इस ब्रांड में उनका बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि जैफ को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है, हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।

जैफ हार्डी SmackDown में ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, एक लाइव इवेंट के दौरान जैफ ने ड्रू मैकइंटायर और किंग वुड्स के साथ मिलकर द ब्लडलाइन का सामना किया था और वो यह मैच बीच में ही छोड़कर चले गए थे। इसके बाद WWE ने आखिरकार जैफ हार्डी को 9 दिसंबर को रिलीज कर दिया था।

2- टोनी स्टॉर्म ने WWE से अपने रिलीज की मांग की थी

टोनी स्टॉर्म WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ फिउड का हिस्सा हुआ करती थीं। इस फिउड के दौरान एक मैच में टोनी, शार्लेट फ्लेयर को पिन करने में कामयाब रही थीं और इसके बाद टोनी को शार्लेट के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था।

हालांकि, इस मैच में शार्लेट ने टोनी को हराते हुए अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के कुछ दिनों बाद ही टोनी स्टॉर्म ने WWE से उनके रिलीज की मांग कर दी थी और कंपनी ने भी टोनी की मांग पूरी करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया था।

Quick Links