WWE में पिछले साल अक्टूबर के महीने में ड्राफ्ट का आयोजन कराया गया था। इस ड्राफ्ट में SmackDown के कई बड़े सुपरस्टार्स (Superstars) Raw में चले गए थे। वहीं, Raw के भी कई बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट के जरिए SmackDown में भेजा गया था। यही नहीं, ड्राफ्ट में कई NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, कई सुपरस्टार्स के लिए ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनना गलत फैसला साबित हुआ।बता दें, पिछले कुछ समय में SmackDown की तरफ से कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा चुका है। यही नहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने उन्हें मिल रही खराब बुकिंग की वजह से खुद ही कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। अधिकतर फैंस सुपरस्टार्स द्वारा कंपनी छोड़े जाने से हैरान रह गए थे। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ड्राफ्ट के बाद निकाला गया और 2 जिन्होंने खुद क्विट कर दिया।1- WWE ने हिट रो के SmackDown में डेब्यू के कुछ समय बाद ही इस फैक्शन को रिलीज कर दिया था View this post on Instagram Instagram Postहिट रो फैक्शन को NXT में काफी सफलता मिली थी और यही कारण है कि इस टीम को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस टीम में टॉप डोला, बी-फैब, अशांटे एडोनिस और ईशा स्कॉट शामिल थे। ऐसा लगा था कि इन चारों सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और सबसे पहले इस टीम से बी-फैब को रिलीज कर दिया गया था। View this post on Instagram Instagram Postफैंस बी-फैब के रिलीज होने से काफी नाराज थे और बाकी हिट रो मेंबर्स भी बी-फैब के रिलीज होने से खुश नहीं थे। बता दें, बी-फैब को 4 नंवबर 2021 को कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था और इसके दो हफ्ते बाद 19 नंवबर को बाकी हिट रो मेंबर्स टॉप डोला, अशांटे एडोनिस और ईशा स्कॉट को भी रिलीज कर दिया गया था। देखा जाए तो हिट रो फैक्शन को मेन रोस्टर में ज्यादा मौके दिये बिना ही रिलीज किया जाना काफी गलत फैसला था और इस वजह से फैंस ने कंपनी की आलोचना भी की थी।