2- टोनी स्टॉर्म ने WWE से अपने रिलीज की मांग की थी
Ad
Ad
टोनी स्टॉर्म WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ फिउड का हिस्सा हुआ करती थीं। इस फिउड के दौरान एक मैच में टोनी, शार्लेट फ्लेयर को पिन करने में कामयाब रही थीं और इसके बाद टोनी को शार्लेट के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था।
हालांकि, इस मैच में शार्लेट ने टोनी को हराते हुए अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के कुछ दिनों बाद ही टोनी स्टॉर्म ने WWE से उनके रिलीज की मांग कर दी थी और कंपनी ने भी टोनी की मांग पूरी करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया था।
Edited by Subham Pal