मोजो राउली
मोजो राउली ने कोई अपराध नही किया लेकिन एक फैन के रुप में हमें उनकी हरकतें ज्यादा पंसद नही आई। अपने टैग-टीम साथी जैक राइडर की चोट के बाद राउली WWE में अधर में लटके हुए है। इसको देखते हुए स्मैकडाउन में उनके लिए कोई जगह नही बनती है। सीधे शब्दों में कहे तो अभी वह एकल रुप से टाइटल के लिए चुनौती देने के लिए खत्म नही हुए है लेकिन वह टैग-टीम डिवीजन के लिए अयोग्य है, इसको देखते हुए राउली के लिए स्मैकडाउन में कोई जगह नहीं बनती है। राउली के अधर में लटके करियर को सही ट्रैक पर लाने के लिए उन्हें रॉ पर भेजने की जरुरत है।
Edited by Staff Editor