ईवा मैरी
ईवा मैरी अभी भी WWE फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाई हैं। बहुत सारे लोगों में मुश्किल से कुछ लोग ही ऐसे है जो ईवा मैरी को स्वीकार कर रहे हैं और हमारे पास इसके खुद के कारण हैं। क्या वास्तव में लोग ईवा मैरी से खुश नही है, इसका एक कारण यह है कि कुछ लोगों का मानना है कि ईवा रिंग में अपनी रैसलिंग टैलेंट के लिए बल्कि अपने लुक्स और प्रमोट करने के कारणों से हैं। तथ्य यह है कि वह इन सबसे दूर ऐसे सिद्धांत पर चल रही है जिसका कोई फायदा नही है, हालांकि विंस अभी भी कंपनी चला रहे है, फैंस का डर है कि कंपनी में ईवा को केवल तेजी से बढ़ने के लिए सेट किया गया है। एक अकेला यही कारण नही है ईवा को रॉ पर भेजने का, आमतौर पर रॉ ब्रांड सभी शो के लिए एक निश्चित चीज के रुप में है, और ईवा को उस टाइप की बुंकिग कि जरुरत है जो उन्हें रॉ पर मिल सकती है।