#2 डैवरी
WWE परिवार के ओरिजिनल डैवरी, शॉन को केवल एक मैनेजर के रूप में इस्तेमाल किया गया हालांकि उनमें अच्छा रैसलर बनने की भरपूर काबिलियत थी।उन्हें कंपनी से 2007 में रिलीज कर दिया गया और फिर उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में जाकर बड़ा नाम कमाया। घटना साल 2012 की है जब एक ट्रेन सफर के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति बाकी व्यक्तियों को तंग कर रहा था। शॉन ने उसपर हमला करते हुए उसे चित कर दिया और फिर अगले स्टेशन पर उसे उठाकर फेंक दिया। उनसे पंगे नहीं लेने चाहिए।
Edited by Staff Editor