#3 जॉन सीना
चाहे आप जॉन सीना के बारे में कुछ भी कहें, रिंग से दूर रहते हुए उन्हें चैरिटी वाले काम पर कोई उंगली नहीं उठा सकता कि। इसका सबसे बड़ा उदहारण है मेक एक विश फाउंडेशन जहां पर इस 16 बार के चैंपियन ने 500 से अधिक विश पूरी की हैं। कई सुपरस्टार्स की तरह जॉन सीना भी चैरिटी के काम मे काफी समय देते हैं। कईयों का मानना है कि उन्हें इसकी आदत है वहीं कईयों का मानना है कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका दिल बड़ा है और वो दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं। आपको भी उनके तीन सिद्धांत मनाने चाहिए: हसल, लॉयल्टी और रिस्पेक्ट।
Edited by Staff Editor