#4 डायमंड डैलस पेज
जो भी व्यक्ति रैसलिंग की दुनिया मे कदम रखना चाहता है लेकिन अपनी उम्र को बाधा बना रहा हो तो उनके लिए मिस्टर DDP एक सही उदहारण हैं। इस पूर्व WCW चैंपियन ने अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए जी जान से कोशिश की और WWE में कमाल का काम करते हुए एक विरासत छोड़ी और वर्ल्ड चैंपियन भी बने। वैसे इसके पीछे रैसलिंग सबसे बड़ा उद्देश्य नहीं था। उनके DDP योगा ने कई लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करवाया है जिसमें स्कॉट हॉल और जेक रॉबर्ट्स भी शामिल हैं। बिना DDP के हमारे साथ आज रॉबर्ट्स और हॉल भी नहीं होते।
Edited by Staff Editor