अगर कोई ऐसा सुपरस्टार है जिसका डर रोस्टर के सभी रैसलर्स के अलावा टीवी में देख रहे दर्शकों को भी होता है, तो वह हैं ब्रॉक लैसनर। 2002 में WWE में जबसे बीस्ट ने डेब्यू किया है उन्होंने सभी रैसलर्स की जमकर धुनाई की है। साउथ डकोटा में जन्मे इस सुपरस्टार का पैशन फुटबॉल और रैसलिंग रहा है और उनका शरीर इन फिजिकल स्पोर्ट्स के लिए आदर्श है। लैसनर की सुप्लेक्स सिटी काफी फेमस है लेकिन उनका फिनिशिंग मूव F-5 और भी खतरनाक है। आइए नज़र डालते हैं ब्रॉक लैसनर के F-5 के बारे में 5 WWE सुपरस्टार्स के दिलचस्प कमेंट्स पर...
जेरी लॉलर
जेरी लॉलर WWE के सबसे अनुभवी रैसलर्स में से एक हैं और अब वह रिंग के बाहर कमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं। पूर्व चैंपियन ने लैसनर के F-5 का इम्पैक्ट अभी तक नहीं झेला है लेकिन उन्होंने इसे काफी करीब से देखा है। लॉलर ने WWE की डॉक्यूमेंट्री में कहा था, "F-5 देखना बेहद डरवाना है और इसे महसूस करना और भी डरवाना है।" जेरी को खुश होना चाहिए कि उन्हें लैसनर का F-5 अभी तक महसूस नहीं करना पड़ा है।
मिक फॉली
हार्डकोर लेजेंड मिक फॉली WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक हैं। पूर्व चैंपियन ने कई यादगार लम्हे दिए हैं और उनका अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सेल मैच WWE के इतिहास का सबसे डरावना मुकाबला था। लैसनर के F-5 के बारे में फॉली कहते हैं, "ब्रॉक के चौड़े कंधे, टाइमिंग और स्पीड जब एक साथ आती है तो यह मूव और भी खतरनाक नज़र आता है।"
वेड बैरेट
NXT सीजन 1 के विनर रह चुके वेड बैरेट WWE में पांच बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और 2015 का किंग ऑफ़ द रिंग भी उन्होंने जीता था। हालांकि बैरेट ने लैसनर का F-5 अभी तक नहीं झेला है लेकिन उन्हें अच्छी तरह पता है कि यह मूव कितना खतरनाक है। बैरेट ने कहा, "मैंने सोचा था कि इस मूव के काफी लिमिटेशन होंगे क्योंकि भारी भरकम रैसलर्स को यह मूव मारने में दिक्कत होगी, लेकिन ब्रॉक तो बिग शो को भी F-5 मार चुके हैं।"
सीएम पंक
सीएम पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और सभी फैंस की इच्छा है कि WWE में दोबारा आएं। 2013 के समरस्लैम में बेस्ट इन द वर्ल्ड ने बीस्ट के खिलाफ मैच भी लड़ा था और पंक ने ब्रॉक के F-5 का इम्पैक्ट झेला हुआ है। पंक ने इस मूव के बारे में कहा, "ब्रॉक का F-5 एक खतरनाक मूव है लेकिन वह इसे बड़े सुंदर तरीके से मारने में सफल होते हैं।"
जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में नाकामुरा से अपना मुकाबला हारा था लेकिन सीना WWE के सबसे सफल रैसलर्स में से एक हैं और WWE के प्लेटफार्म में सबकुछ हासिल कर चुके हैं। चैम्प ने बीस्ट का सामना कई दफा किया है लेकिन समरस्लैम 2014 में दोनों का मैच शानदार हुआ था जिसमें सीना ने लैसनर के 16 सुप्लेक्स और 2 F-5 का इम्पैक्ट झेला था। सीना ने F-5 के बारे में कहा, "आपको उस मूव को मारने के लिए बेहद मजबूत और एथलेटिक होना पड़ेगा क्योंकि आपको एक रैसलर को उठाकर उसे पिज़्ज़ा जैसा फेंकना है।" लेखक: सैयद अदीम करीम, अनुवादक: मनु मिश्रा