मिक फॉली
Ad
हार्डकोर लेजेंड मिक फॉली WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक हैं। पूर्व चैंपियन ने कई यादगार लम्हे दिए हैं और उनका अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सेल मैच WWE के इतिहास का सबसे डरावना मुकाबला था। लैसनर के F-5 के बारे में फॉली कहते हैं, "ब्रॉक के चौड़े कंधे, टाइमिंग और स्पीड जब एक साथ आती है तो यह मूव और भी खतरनाक नज़र आता है।"
Edited by Staff Editor