मिक फॉली
हार्डकोर लेजेंड मिक फॉली WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक हैं। पूर्व चैंपियन ने कई यादगार लम्हे दिए हैं और उनका अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सेल मैच WWE के इतिहास का सबसे डरावना मुकाबला था। लैसनर के F-5 के बारे में फॉली कहते हैं, "ब्रॉक के चौड़े कंधे, टाइमिंग और स्पीड जब एक साथ आती है तो यह मूव और भी खतरनाक नज़र आता है।"
Edited by Staff Editor