जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में नाकामुरा से अपना मुकाबला हारा था लेकिन सीना WWE के सबसे सफल रैसलर्स में से एक हैं और WWE के प्लेटफार्म में सबकुछ हासिल कर चुके हैं। चैम्प ने बीस्ट का सामना कई दफा किया है लेकिन समरस्लैम 2014 में दोनों का मैच शानदार हुआ था जिसमें सीना ने लैसनर के 16 सुप्लेक्स और 2 F-5 का इम्पैक्ट झेला था। सीना ने F-5 के बारे में कहा, "आपको उस मूव को मारने के लिए बेहद मजबूत और एथलेटिक होना पड़ेगा क्योंकि आपको एक रैसलर को उठाकर उसे पिज़्ज़ा जैसा फेंकना है।" लेखक: सैयद अदीम करीम, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor