5 स्टार्स जो अगले 5 सालों में WWE हॉल ऑफ फेमर बन सकते हैं 

जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन
जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन

4- आर ट्रुथ भविष्य के WWE हॉल ऑफ फेमर हैं

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

आर-ट्रुथ ने अपने WWE करियर के दौरान मिड कार्ड डिवीजन में काम किया है और इस दौरान वह दो बार के यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि, फैंस ट्रुथ को उनकी रेसलिंग से ज्यादा उनके मजाकिया सैगमेंट्स के लिए उन्हें याद रखेंगे। खासकर, 24/7 चैंपियनशिप के अस्तित्व में आने के बाद से ही उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया है।

ट्रुथ की कॉमिक टाइमिंग इतनी कमाल की है कि वह किसी को भी हंसा सकते हैं। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी ट्रुथ के बहुत बड़े फैन रहे हैं। यही कारण है कि ट्रुथ को रिटायर होने के बाद हॉल ऑफ फेम में जरूर जगह मिलेगी।

3- WWE लैजेंड जैफ हार्डी

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

जैफ हार्डी का अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर WWE में टैग टीम रेसलिंग को लोकप्रिय बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा था। आपको बता दें, हार्डी बॉयज, डडली बॉयज, ऐज & क्रिश्चियन जैसे टैग टीम्स के खिलाफ कई यादगार मैच लड़ चुके हैं। जैफ हार्डी और मैट हार्डी को आने वाले समय में जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

हालांकि, जैफ को सिंगल्स स्टार के रूप में भी काफी सफलता मिली है इसलिए संभव है कि जैफ को उनके भाई के बिना भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, जैफ हार्डी अपने WWE करियर के दौरान हाई-रिस्क मूव्स परफॉर्म करके फैंस का मनोरंजन करते आए हैं।

Quick Links