2- रे मिस्टीरियो WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं
रे मिस्टीरियो अपने WWE करियर के दौरान कई बार के वर्ल्ड चैंपियन, ट्रिपल क्राउन और ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास का सबसे बड़ा अंडरडॉग सुपरस्टार माना जाता है। आपको बता दें, रे मिस्टीरियो को रेसलिंग बिजनेस में 3 दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और WWE में फैन फेवरिट बनने से पहले वह WCW में भी काम कर चुके थे।
46 वर्षीय मिस्टीरियो खुलासा कर चुके हैं कि 50 साल की उम्र के बाद वह रेसलिंग नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है कि मिस्टीरियो के रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं और संभव है कि रिटायर होने से पहले वह एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। वहीं, रिटायर होने के बाद मिस्टीरियो का WWE हॉल ऑफ फेमर बनना तय है।
1- WWE लैजेंड जॉन सीना
जॉन सीना WWE आइकॉन बन चुके हैं और वह WWE इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। देखा जाए तो सीना कई सालों तक WWE के पोस्टर बॉय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया था। हालांकि, वर्तमान समय में सीना पार्ट टाइमर बन चुके हैं और वह लंबे समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं।
अफवाह है कि सीना की जल्द WWE में वापसी होने वाली है। इसके साथ ही यह भी कहना गलत नहीं होगा कि सीना के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और WWE की सफलता में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भविष्य में उनका हॉल ऑफ फेमर बनना तय है।