4- WWE लैजेंड द अंडरटेकर
द अंडरटेकर का WWE करियर आइकॉनिक रहा है और उन्होंने अपने करियर के दौरान कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनकी बराबरी कर पाना भी दूसरे सुपरस्टार्स के लिए काफी मुश्किल है। हालांकि, डैडमैन अपने करियर के दौरान किंग ऑफ द रिंग विजेता नहीं बन पाए।
आपको बता दें, फिनोम ने दो किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन वह फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए थे। साल 1991 में द अंडरटेकर और उनके प्रतिद्वंदी सिड जस्टिस क्वार्टर फाइनल में एक साथ एलिमिनेट हो गए थे। वहीं, 1995 में मेबल ने द अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था और मेबल इस टूर्नामेंट के विजेता भी बने थे।
3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना अपने WWE करियर के दौरान 5 बार के यूएस चैंपियन, 4 बार के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि जॉन सीना अपने करियर के दौरान कभी भी किंग ऑफ द रिंग विजेता नहीं बन पाए। सीना के यह टूर्नामेंट न जीत पाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कभी हिस्सा ही नहीं लिया था।
ऐसा इसलिए था क्योंकि जब सीना ने WWE में डेब्यू किया था तो कंपनी ने पीपीवी के रूप में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना बंद कर दिया था। इसके बाद जब इस टूर्नामेंट की वापसी हुई तब तक सीना WWE के फेस बन चुके थे और उन्हें यह टूर्नामेंट जीतने की कोई आवश्यकता नहीं थी।