2- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक
सीएम पंक को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक माना जाएगा और उन्होंने अपने पाइपबॉम्ब प्रोमो से पूरी इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया था। पंक ने अपने WWE करियर के दौरान कई टाइटल्स पर कब्जा किया था लेकिन वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीत पाए थे।
पंक साल 2008 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे लेकिन फाइनल में विलियम रीगल उन्हें हराकर किंग ऑफ द रिंग विजेता बने थे। हालांकि, पंक का यह टूर्नामेंट न जीत पाना उनके लिए वरदान साबित हुआ क्योंकि इसके बाद पंक स्ट्रेट ऐज सोसाइटी तैयार करने के बाद जॉन सीना के खिलाफ बेहतरीन फ्यूड का हिस्सा बने थे।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस को अपने WWE करियर के दौरान काफी सफलता मिली है और वह पिछले एक दशक में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। रोमन रेंस अपने करियर के दौरान लगभग सभी टाइटल्स जीतने के अलावा WrestleMania को भी कई बार मेन इवेंट कर चुके हैं और वह Royal Rumble विजेता भी रह चुके हैं।
हालांकि, रोमन अपने करियर के दौरान किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहे हैं और आपको बता दें, साल 2015 और 2019 में उनके पास इस टूर्नामेंट में एंट्री करने का मौका था। हालांकि, WWE ने उन्हें शायद इसलिए इस टूर्नामेंट का विजेता नहीं बनाया क्योंकि उन्हें पहले ही मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश दिया जाने लगा था।