पिछले एक साल में WWE को चोटिल हो रहे रैसलर्स से काफी परेशानी उठानी पड़ी है। चोट चाहे व्यस्त शेड्यूल के कारण आई हो, या फिर अत्यधिक फिजिकल स्टाइल ले कारण, लेकिन इन 12 महीनों में WWE को इससे काफी परेशानी हुई है। जैसे ही रैसलर का अच्छा दौर शुरू हुआ वो चोटिल हो गया और इससे सबकुछ रुक गया। ज़रा सोचिये अगर ये सब स्टार्स रैसलमेनिया में मौजूद होते तो क्या होता? हाल ही में विंस मैकमैहन ने घोषणा की, की चोटिल हुए रैसलर्स अब अपनी वापसी करेंगे। इसकी शुरुआत होगी 30 मई को जॉन सीना से। इसके साथ ही सैथ रॉलिन्स, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और नेविल भी वापसी करेंगे। नेविल बाकियों के मुकाबले देरी से आएंगे। इस आर्टिकल में हम इन रैसलर्स की वापसी और फिर उनकी जगह कहाँ सही बैठेगी, उसपर चर्चा करेंगे। #1 जॉन सीना जॉन सीना ने जनवरी में घोषणा कि थी कि उन्हें कंधे की सर्जरी की जरुरत है जिसकी वजह से वो रैसलिंग के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया को मिस कर देंगे। सोशल मीडिया में कई बार ऐसी अफ़वाहें उडी की सीना रैसलमेनिया के पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। अंडरटेकर के साथ उनकी यादगार मैच को शायद एक साल और इंतज़ार करना पड़े। WWE ने इस हफ्ते घोषणा की, कि 30 मई को जॉन सीना वापसी करेंगे। वापसी के बाद जॉन सीना की जगह कहाँ बनती है? सीना वापसी के बाद सीधे US ख़िताब के लिए जाएंगे। रैसलमेनिया 31 से लेकर पिछले साल के अक्टूबर तक सीना के पास ये ख़िताब था। वापसी कर रहे हैल इन ए शैल मैच में उन्होंने ये ख़िताब छोड़ा। उसके बाद वें अमेरिकन ग्रिट फ़िल्म के लिए चले गए। अमेरिकन ग्रिट और फिर बाद में लगी चोट के कारण सीना को कभी डेल रियो से उनका रीमैच नहीं मिला। एक्सट्रीम रूल्स में कलिस्टो और रुसेव के बीच से जो इस ख़िताब को जीतेगा, उसे सीना चुनौती दे सकते हैं। एक ऐसा चांस भी है जिसमे सीना रोमन रेन्स से उनके ख़िताब के लिए लड़ेंगे, फेस बनाम फेस शोडाउन में। #2 सैथ रॉलिन्स पिछले साल नवंबर में WWE के यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर सैथ रॉलिन्स चोटिल हो गए थे और इसलिए उन्हें अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन छोड़ना पड़ा था। सैथ रॉलिन्स केन के ऊपर सनसेट फ्लिप पॉवरबोम्ब की कोशिश कर रहे थे और इसमें वें अजीब तरह से नीचे गिरे और उनका ACL में खिंचाव आ गया। ACL का खिंचाव गंभीर होता है और नवंबर से रॉलिन्स इससे उभर रहे हैं। अब ऐसा लगता है की वें जल्द ही WWE में आएंगे, एक बार WWE स्टूडियोज में वीज़्ली स्नैप्स के साथ उनका फ़िल्म का काम पूरा हो जाये। वापसी के बाद सैथ रॉलिन्स की जगह कहाँ बनती है? जून 2014 में शील्ड के खिलाफ टर्न होने के बाद से रॉलिन्स हील रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी बेबीफेस के रूप में होगी। उनका स्वागत इतने जोरदार तरीके से होगा, जैसे की कुछ सालों पहले ट्रिपल एच का मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था। उनके आते ही उन्हें टॉप कार्ड्स में जगह मिलेगा और इस पुरे साल वें बेबीफेस बने रहेंगे। एक समय पर वें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती देंगे। #3 ब्रे वायट ब्रे वायट को सबसे बुरे समय में चोट लगी। ऐसा लग रहा था की टॉप कार्ड्स के लिए उन्हें बड़ा पुश मिलने ही वाला था। पहले उन्होंने रैसलमेनिया में रॉक से पंगा लिया और फिर अपने परिवार के साथ मिलकर लीग ऑफ़ नेशन्स को मजा चखाया। वायट फैमिली पेबैक के पोस्टर्स पर इतनी छाई थी, कि उन्हें पे-पर-व्यू पर एक बड़ा इवेंट मिलनेवाला था। टाइमिंग सबकुछ होती है। ख़राब टाइमिंग ने ब्रे का पूरा मोमेंटम तोड़ दिया। वापसी के बाद ब्रे वायट की जगह कहाँ बनती है? यहाँ पर निर्णय लेना थोडा कठिन है, क्योंकि इनकी वापसी के साथ साथ और भी कई स्टार्स की वापसी हो रही है। लेकिन उम्मीद है की कंपनी ब्रे वायट के लिए मुख्य रॉस्टर में हील जैसा काम ढून्ढ लेगी। उनकी फैमिली का बड़ा फिउड हो सकता है जैसे रोमन और उनके साथियों से या फिर ऐजे और द क्लब से। ल्यूक हार्पर की गैरमौजूदगी में वायट फैमिली का भविष्य पूरी तरह से ब्रे के हातों में हैं। #4 रैंडी ऑर्टन चोट लगना गंभीर बात है और इसका कभी मज़ाक नहीं बनाना चाहिए, लेकिन रैंडी ऑर्टन को जिस तरह कंधे में चोट लगी उसे सुनकर शायद ही आप हंसी रोक पाएं। दरअसल वें घर से कूड़ा बाहर फेंकने गए थे, जब उन्हें कंधे में चोट लग गयी। साल 2015 के अंत से वें WWE से बाहर हैं और कंधे की सर्जरी के कारण उन्हें रैसलमेनिया में भी मौका नहीं मिला। वापसी के बाद रैंडी की जगह कहाँ होगी? चोटिल होने के पहले रैंडी के कई मैचेस लगातार हुए थे। उनके शेमस के साथ मैचेस हुए, जिनके बारे में कोई नहीं पूछता था। ये मैचेस केवल इसलिए हुए ताकि रैंडी पे-पर-व्यू में रह सके। वापसी के बाद ये देखना पड़ेगा की ऑर्टन नए दौर में अपने आपको किस तरह ढालते हैं। कई मैचेस रैंडी की वापसी का इंतज़ार कर रही हैं, खासकर रॉस्टर में आएं नए रैसलर्स। ऑर्टन बनाम ऐजे? ये कमाल होगा। ऑर्टन बनाम ओवन्स? ऑर्टन बनाम सेमी जेन? सम्भावनाएं बहुत है। लेकिन मुख्य रॉस्टर का मैच जिसे मैं देखना चाहता हूँ, वो है ऑर्टन बनाम समाओ जो। #5 नेविल नेविल को तो बिलकुल रैसलमेनिया के पहले चोट लग गयी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में नेविल हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन चोट के कारण वें बाहर हुए और उनकी जगह ली ज़ैक राइडर ने। अगर नेविल फिट होते तो ख़िताब उनका होता। नेविल में पूरी काबिलियत है, लेकिन मुख्य रॉस्टर में कभी भी WWE ने उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन नहीं दी। NXT में उनके प्रदर्शन को देख कर ये कहा जा सकता है की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वापसी के बाद नेविल की जगह कहाँ होगी? वापसी के बाद नेविल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप या फिर US चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर सकते हैं। नेविल कमाल के रैसलर हैं, उनमें करीज़मे की कमी है लेकिन रिंग में इस बात की ज्यादा अहमियत नहीं रहती। वें किसी के साथ भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी