ब्रे वायट को सबसे बुरे समय में चोट लगी। ऐसा लग रहा था की टॉप कार्ड्स के लिए उन्हें बड़ा पुश मिलने ही वाला था। पहले उन्होंने रैसलमेनिया में रॉक से पंगा लिया और फिर अपने परिवार के साथ मिलकर लीग ऑफ़ नेशन्स को मजा चखाया। वायट फैमिली पेबैक के पोस्टर्स पर इतनी छाई थी, कि उन्हें पे-पर-व्यू पर एक बड़ा इवेंट मिलनेवाला था। टाइमिंग सबकुछ होती है। ख़राब टाइमिंग ने ब्रे का पूरा मोमेंटम तोड़ दिया। वापसी के बाद ब्रे वायट की जगह कहाँ बनती है? यहाँ पर निर्णय लेना थोडा कठिन है, क्योंकि इनकी वापसी के साथ साथ और भी कई स्टार्स की वापसी हो रही है। लेकिन उम्मीद है की कंपनी ब्रे वायट के लिए मुख्य रॉस्टर में हील जैसा काम ढून्ढ लेगी। उनकी फैमिली का बड़ा फिउड हो सकता है जैसे रोमन और उनके साथियों से या फिर ऐजे और द क्लब से। ल्यूक हार्पर की गैरमौजूदगी में वायट फैमिली का भविष्य पूरी तरह से ब्रे के हातों में हैं।