चोट लगना गंभीर बात है और इसका कभी मज़ाक नहीं बनाना चाहिए, लेकिन रैंडी ऑर्टन को जिस तरह कंधे में चोट लगी उसे सुनकर शायद ही आप हंसी रोक पाएं। दरअसल वें घर से कूड़ा बाहर फेंकने गए थे, जब उन्हें कंधे में चोट लग गयी। साल 2015 के अंत से वें WWE से बाहर हैं और कंधे की सर्जरी के कारण उन्हें रैसलमेनिया में भी मौका नहीं मिला। वापसी के बाद रैंडी की जगह कहाँ होगी? चोटिल होने के पहले रैंडी के कई मैचेस लगातार हुए थे। उनके शेमस के साथ मैचेस हुए, जिनके बारे में कोई नहीं पूछता था। ये मैचेस केवल इसलिए हुए ताकि रैंडी पे-पर-व्यू में रह सके। वापसी के बाद ये देखना पड़ेगा की ऑर्टन नए दौर में अपने आपको किस तरह ढालते हैं। कई मैचेस रैंडी की वापसी का इंतज़ार कर रही हैं, खासकर रॉस्टर में आएं नए रैसलर्स। ऑर्टन बनाम ऐजे? ये कमाल होगा। ऑर्टन बनाम ओवन्स? ऑर्टन बनाम सेमी जेन? सम्भावनाएं बहुत है। लेकिन मुख्य रॉस्टर का मैच जिसे मैं देखना चाहता हूँ, वो है ऑर्टन बनाम समाओ जो।