नेविल को तो बिलकुल रैसलमेनिया के पहले चोट लग गयी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में नेविल हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन चोट के कारण वें बाहर हुए और उनकी जगह ली ज़ैक राइडर ने। अगर नेविल फिट होते तो ख़िताब उनका होता। नेविल में पूरी काबिलियत है, लेकिन मुख्य रॉस्टर में कभी भी WWE ने उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन नहीं दी। NXT में उनके प्रदर्शन को देख कर ये कहा जा सकता है की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वापसी के बाद नेविल की जगह कहाँ होगी? वापसी के बाद नेविल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप या फिर US चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर सकते हैं। नेविल कमाल के रैसलर हैं, उनमें करीज़मे की कमी है लेकिन रिंग में इस बात की ज्यादा अहमियत नहीं रहती। वें किसी के साथ भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी