WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के बाद सभी सुपरस्टार्स के पास रोस्टर पर नई शरुआत करने का मौका होता है। रैसलमेनिया पर सारी दुश्मनी और मैच खत्म होने के बाद WWE के स्टार जिन्हें रैसलमेनिया के कार्ड पर मौका नहीं मिला, उनके पास भी खुद को साबित करने का एक मौका होता है।
रोस्टर पर आने वाले समय में WWE कई स्टार को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से स्टार को WWE बिग पुश देकर आगे बढ़ाती है और मेन इवेंट में लाती है। हमारे पास 5 ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें वाकई बड़े पुश की जरूरत है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 स्टार्स पर जिन्हें WWE में पुश की जरूरत है।
बैरन कॉर्बिन
1 / 5
NEXT