WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें बड़े पुश की सख्त जरूरत है

Baron

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के बाद सभी सुपरस्टार्स के पास रोस्टर पर नई शरुआत करने का मौका होता है। रैसलमेनिया पर सारी दुश्मनी और मैच खत्म होने के बाद WWE के स्टार जिन्हें रैसलमेनिया के कार्ड पर मौका नहीं मिला, उनके पास भी खुद को साबित करने का एक मौका होता है। रोस्टर पर आने वाले समय में WWE कई स्टार को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से स्टार को WWE बिग पुश देकर आगे बढ़ाती है और मेन इवेंट में लाती है। हमारे पास 5 ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें वाकई बड़े पुश की जरूरत है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 स्टार्स पर जिन्हें WWE में पुश की जरूरत है।

Ad

बैरन कॉर्बिन

पिछले साल स्मैकडाउन पर बैरन कॉर्बिन के मनी इन द बैंक कैश-इन के बाद उन्हें बड़े पुश की जरूरत है, क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिला था। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि आखिर WWE ने बैरन कॉर्बिन को मेन रोस्टर पर जगह क्यों नहीं दी, हालांकि इसका कुछ निष्कर्ष नहीं मिला। अगस्त 2017 में मनी इन द बैंक कैश-इन करने के बाद बैरन की खराब बुकिंग हुई। बैरन को इसके बाद जिस तरह से हार मिली वह सिर्फ हार ही नहीं बल्कि उनकी विश्वसनीयता को भी कम करती है। कॉर्बिन ऐसे स्टार हैं जो मौका दिए जाने पाने पर खुद को साबित कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें बड़े पुश की जरूरत है।

बिग-ई

Big
Ad

बिग ई ने WWE में शानदार परफॉर्मेंस दी है, खासतौर से द उसोज के साथ। उनकी स्ट्रॉन्ग स्टाइल और प्रोमो स्किल उन्हें WWE में एक शानदार परफॉर्मर बनाती है। हालांकि कुछ फैंस नहीं चाहते कि वह द न्यू डे से अलग हों, लेकिन यह लगता है कि जल्द ही उनका ग्रुप अलग होगा। ग्रुप के तीनों सुपरस्टार सिंगल्स के रुप शानदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं, खासतौर पर बिग-ई। ऐसे में उन्हें रोस्टर पर बड़े पुश की जरुरत है।

सिजेरो

Cesaro
Ad

सिजेरो ऐसे सुपरस्टार हैं जो टैग टीम के रुप में काफी सफल रहे हैं, लेकिन कंपनी में सिंगल्स सफर के रुप में उन्हें सफल होने की जरूरत है। साल 2014 में सिजेरो ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीती। लेकिन उन्हें मिला पुश बहुत छोटा था। सिजेरो को इसके बाद मेन इवेंट लायक स्टार बनने का मौका नहीं मिला। हमारे ख्याल से सिजेरो ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें बड़ेपुश की जुरूरत है। हालांकि हमें लगता है WWE इस पर विचार नहीं करेगा।

समोआ जो

S
Ad

वर्तमान में समोआ जो WWE में सबसे शानदार एथलीट में से एक हैं। रिंग में उनकी तेजी उन्हें एक मेन इवेंट स्टार के रुप में देखती है। समोआ जो TNA, ROH और ROH में परफॉर्म कर चुके हैं। TNA में समोआ जो ने एजे स्टाइल्स, क्रिस्ट्रफर डेनियल और कर्ट एंगल के साथ शानदार मैच दिए है। हालांकि WWE में आने के बाद वह उतना कमाल नहीं दिखा पाए, जितनी उनसे उम्मीद थी। समोआ जो को पुश की वाकई जरूरत है जिससे वह WWE में अपनी विश्वसनीयता को अलग स्तर पर ले जा सकें।

डॉल्फ ज़िगलर

Z
Ad

डॉल्फ ज़िगलर WWE में ऐसे सुपरस्टार है जो रिंग में तो काफी शानदार हैं, साथ ही प्रोमो स्किल में भी शानदार हैं। जो लोग ये सोचते थे कि डॉल्फ मेन इवेंट स्टार लायक नहीं है, उन्होंने साल 2016 में रॉ पर ट्रिपल एच और स्मैकडाउन पर एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले के बाद अपने विचार बदल गए होंगे। हम उम्मीद कर सकते हैं कि WWE उन्हें बड़ा पुश देगा। साल 2014 में सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट पर डॉल्फ 5 स्टार मैच दे चुके हैं। लेखक: डेन बैच, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications