सिजेरो
सिजेरो ऐसे सुपरस्टार हैं जो टैग टीम के रुप में काफी सफल रहे हैं, लेकिन कंपनी में सिंगल्स सफर के रुप में उन्हें सफल होने की जरूरत है। साल 2014 में सिजेरो ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीती। लेकिन उन्हें मिला पुश बहुत छोटा था। सिजेरो को इसके बाद मेन इवेंट लायक स्टार बनने का मौका नहीं मिला। हमारे ख्याल से सिजेरो ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें बड़ेपुश की जुरूरत है। हालांकि हमें लगता है WWE इस पर विचार नहीं करेगा।
Edited by Staff Editor