समोआ जो
वर्तमान में समोआ जो WWE में सबसे शानदार एथलीट में से एक हैं। रिंग में उनकी तेजी उन्हें एक मेन इवेंट स्टार के रुप में देखती है। समोआ जो TNA, ROH और ROH में परफॉर्म कर चुके हैं। TNA में समोआ जो ने एजे स्टाइल्स, क्रिस्ट्रफर डेनियल और कर्ट एंगल के साथ शानदार मैच दिए है। हालांकि WWE में आने के बाद वह उतना कमाल नहीं दिखा पाए, जितनी उनसे उम्मीद थी। समोआ जो को पुश की वाकई जरूरत है जिससे वह WWE में अपनी विश्वसनीयता को अलग स्तर पर ले जा सकें।
Edited by Staff Editor