सुपरस्टार का दूसरा नाम है सीएम पंक। सीएम पंक का प्रो रैसलिंग करियर शानदार रहा है और उनसे कई रैसलर्स बहुत कुछ सीख सकते हैं। हालांकि उन्होंने WWE में जैसा काम किया वैसा काम वो MMA में नहीं दोहरा पाएं हैं। ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि UFC 203 में मिकी गाल ने उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन उस मैच में पंक की कड़ी मेहनत दिखकर सामने नहीं आई। हम सीएम पंक को दोबारा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन इस बार किसी MMA स्टार के खिलाफ नहीं बल्कि किसी WWE रैसलर के खिलाफ। इसके पहले भी दोनों कंपनियों ने मिलकर कई बार साथ मे काम किया है और वापस ऐसा किया जा सकता है। ये रहे 5 WWE स्टार्स जिनके खिलाफ सीएम पंक को मैच MMA के रिंग में फाइट करनी चाहिए:
#1 ट्रिपल एच
1 / 5
NEXT
Published 05 Jun 2017, 08:55 IST