#2 समोआ जो
Ad
रिंग के अंदर दोस्तों को लड़ते देखना हमेशा से दिलचस्प रहा है। खासकर के तब जब ये दोस्त सीएम पंक और समोआ जो हों। हालांकि हमने कभी समोआ जो को MMA के रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा लेकिन पिछले एक दशक उनके बाकी कामों को देखकर हम कह सकते हैं कि वो इसमें कामयाब ज़रूर होंगे। अपने साइज़ के हिसाब से वो तेज हैं, ताकतवर हैं और इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं। हालांकि समोआ जो और सीएम पंक दोनों सबसे अच्छे विकल्प नहीं होंगे, लेकिन जब ऑक्टगोन में इसके लिए 1 मिलियन का प्राइस टैग लगेगा तब इसका मूल्य बढ़ जाएगा।
Edited by Staff Editor