#5 रायबैक
Ad
रायबैक और सीएम पंक में नहीं बनती ये बात सभी जानते हैं। पंक ने अपने फेयरवेल पॉडकास्ट में रायबैक की बुराई की थी। हालांकि यहां पर कुछ ज्यादा ही बोल दिया गया था, लेकिन फिर भी रायबैक ने जल्द ही जवाब भी दिया। इस मैच की मजेदार बात ये होगी कि सीएम पंक इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के गोल गोल चक्कर लगाएंगे। रायबैक का साइज अच्छा है लेकिन सीएम पंक में तेजी है और ऑक्टगों में इसी की ज़रूरत है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor